नेता

नेता कौन हो सकता है ?

यदि आपको लगता है कि आपमें लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता है तथा आप राजनीति में नेतृत्व अथवा टीम सदस्य के रूप में कार्य कर सकते हैं तो आप राष्ट्रीय सनातन पार्टी की टीम, व पार्टी के अनुसांगिक संगठनों का हिस्सा बन सकते हैं।

भारत की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्थाओं में एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सनातन पार्टी द्वारा 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए देश की सभी 543 सीटों पर योग्य प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा हैं।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी में ऐसे लोगों को टीम का हिस्सा बनने का अवसर दिया जा रहा है जो केवल सत्ता बदलने के लिए कार्य न करें, बल्कि व्यवस्था भी बदलें। आज तक भारत में सत्ता परिवर्तन हुआ हैं, व्यवस्था जैसे की तैसे हैं। जो लोग भारत की व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार करना चाहते हैं, जो मानते हैं कि राजनीति में युवा, पढ़े लिखें और योग्य लोग आए तथा तुष्टिकरण व परिवार वाद की राजनीति समाप्त हो।

ऐसे लोगों को राष्ट्रीय सनातन पार्टी में विभिन्न स्तर पर पदाधिकारी बनने का अवसर दिया जा रहा है ताकि वे प्रत्याशियों को खोजने और उनको सही प्रकार टीम बनाने में सहायता कर सकें।

सभी टीम सदस्यों का चयन साक्षात्कार और उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।

यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको निश्चित समयावधि में अपने अधिकार क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन करना होगा। तथा पार्टी द्वारा समय – समय पर जारी दिशानिर्देशित कार्यक्रमों का आयोजन करना – कराना होगा।

error: Content is protected !!