दान करें

दान करें

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता व सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाने के लिए राष्ट्रीय सनातन पार्टी को आपके सहयोग की आवश्यकता हैं।

जैसा की हम सभी जानते जानते हैं कि देश की व्यवस्थाओं का निर्धारण राजनीति करती हैं। आज के समय में बिना पैसे के राजनीति कर पाना संभव नहीं है। और बिना राजनीतिक शक्ति के सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन कर पाना भी संभव नहीं हैं। प्रश्न यह है कि इसे बदला कैसे जाए

इसका एकमात्र उपाय है स्वतंत्र राजनीति को बढ़ावा देनाएक ऐसी राजनीतिक पार्टी को सशक्त करना जो जनता के द्वारा दिए गए पैसे से चलायी जायेआम जनता के बीच से ही राजनीतिक प्रत्याशी खोजे जाये तथा जनता ही चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी को फंड दें। 

इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सनातन पार्टी का गठन किया गया है। राष्ट्रीय सनातन पार्टी से जुड़ने के इच्छुक भारतीय नागरिक अथवा वे भारतीय नागरिक जो शासकीय सेवाओं में हैं अथवा वे लोग जो किन्हीं अन्य कारणों से राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकतेऐसे सभी लोग आप स्वेच्छा से मासिक अथवा वार्षिक अनुदान रुपए 100, 500, 1000, 2000, 5000, 10000 अथवा जो भी अमाउंटजो भी राशि राष्ट्रहित के इस कार्य के लिए देना चाहे वह दे सकते हैं। 

न्यूनतम 100 रूपये मासिक से अधिकतम रुपए 1,00,000 तक का वार्षिक अनुदान देने वाले व्यक्ति पार्टी के हितचिंतक कहलाएँगेस्थानीय चुनावों के प्रत्याशी चयन में हितचिंतकों के सुझाव को वरीयता दी जाएगी।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी के लिए सभी मौलिक योगदान (नकद में किए गए को छोड़कर), कुल आय 80GGB (भारतीय कंपनियों के लिए) और भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 1961 की धारा 80GGC के अंतर्गत घटाए जा सकते हैं (व्यक्तिगत)।

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता व सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाने के लिए राष्ट्रीय सनातन पार्टी को दान दें।