सैन्य व्यवस्था

सैन्य व्यवस्था

राष्ट्रीय सनातन पार्टी की सरकार विद्यालयी समय से ही देश के छात्र-छात्राओं को सैन्य शिक्षा दिया जाना अनिवार्य करेगी, जिससे देश में सैनिकों की कमी नहीं रहेगी। सेना में अग्निवीरों को स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। भारत के सैनिक और अर्धसैनिक बलों, तथा पुलिस के जवानों को अत्याधुनिक शस्त्र और ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि हमारी सेना और हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हों।

देश की सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जायेगी। जिससे कारगिल या गलवान क्षेत्र में हुई घुसपैठ जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सकें। साथ ही विदेशी नागरिक अवैध रुप से प्रवेश न कर सकें। सीमाओं की सुरक्षा के लिये सीमान्त क्षेत्रों का पूर्ण विकास, आधुनिक अस्त्रों शस्त्रों से सुसज्जित सेना तथा आधुनिक पुलिस बल सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।

पुलिस और सेना में पेंशन बहाली (एक रैंक एक पेंशन) की जायेगी।

सेना के जवानों के लिए आजीवन वेतन योजना लाई जाएगी जिससे कि यदि कोई जवान बलिदान भी होता है तो उसके परिजनों को उसकी सेवा निर्वत्ति की आयु तक वेतन और अन्य सुविधाएँ मिलती रहेगी जिससे कि किसी भी सुरक्षाकर्मी के परिवार को व्यक्ति के ना रहने पर कम से कम असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।

भारतीय सेना के परंपरागत ढांचे को अक्षुण्ण रखा जायेगा।

सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों को उचित सम्मान दिया जायेगा।